Yavatmal: रेत तस्कर करने वाला ट्रक जब्त, कुंभा में राजस्व विभाग ने आधी रात को की कार्रवाई

यवतमाल: राजस्व विभाग ने कोसरा घाट से अवैध बालू की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्रवाई करते हुए आधी रात को रेती तस्करी करते एक वाहन को जब्त किया है.
मारेगांव तहसील में कोसरा घाट वर्तमान में बंद है। ऐसे में रेत तस्करी इस बात का फायदा उठाकर अपना अवैध काम शुरू रखे हुए थे. हाल ही में मारेगांव तहसीलदार नीलावद की नजर तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर यह कार्रवाई की.
इसी बीच राजस्व विभाग को सुचना मिली कि कोसरा घाट से रेत की तस्करी कर तस्कर कुंभा आ रहे हैं. तहसीलदार ने अवैध रेत से भरे वाहन पर शनिवार आधी रात को छापा मारकर जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
उक्त कार्रवाई तहसीलदार यू. एस निलावाड के मार्गदर्शन में तलाथी संदेवल कुडमेथे, विवेक सोयम, कोतवाल राजू गायकवाड, अमित कोयचडे ने किया।

admin
News Admin