Yavatmal: दिवाली खत्म होते ही बढ़े सोयाबीन के दाम, किसानों को मिली थोड़ी राहत

यवतमाल: दिवाली की पूर्व संध्या पर, जरूरतमंद किसानों ने जो भी कीमत मिल सकती थी, उस पर सोयाबीन बेचा। हालांकि, अब दिवाली के बाद रेट में थोड़ा सुधार हो रहा है। दिवाली से पहले जो रेट 4300 रुपये तक था, वह शुक्रवार को बढ़कर 5000 से 5205 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
इस साल भारी बारिश के कारण सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ। इस बीच किसी तरह दिवाली की मांग पूरी करने के लिए आई सोयाबीन को किसानों ने महज चार हजार रुपये के भाव पर बेच दिया।
अब यवतमाल कृषि उपज बाजार समिति में यह दर पांच हजार से ऊपर पहुंच गयी है। इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

admin
News Admin