Yavatmal: तहसीलदार की गाड़ी ने दोपहिया वाहन को उड़ाया, दो युवकों की मौत

यवतमाल: दारव्हा में एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. यह घटना रविवार देर रात करीब 1.30 बजे दारव्हा शहर के पास हुई.
मृतकों की पहचान अंकुश देवराव भजने (25) और श्रीकांत प्रमोद ठाकरे (24) के रूप में हुई है। आधी रात को अंकुश और श्रीकांत मोटरसाइकिल से बोरी अरब से दारव्हा जा रहे थे.
शहर के पास आर्णी तहसीलदार की तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में अंकुश भजने की मौके पर ही मौत हो गई. श्रीकांत ठाकरे को गंभीर हालत में दारव्हा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई.

admin
News Admin