Yavatmal: एक ही बारिश में बह गया पुल, किन्ही और चाचोरा गांवों का संपर्क टूटा

यवतमाल: रालेगांव तहसील में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हुई है. इसके कारण कई जगहों पर गांव में पानी घुस गया है. अब पानी निकलने का रास्ता ढूंढने लगा तो रालेगांव के किन्ही गांव के पास एक पुल बह गया. एक ही बारिश में पुल बह गया. इससे गांव के लोगों का गांव से बाहर जाना मुश्किल हो गया है और आसपास के पांच से सात गांवों का संपर्क टूट गया है.
यह पुल 45 साल पुराना, जिससे इसकी ताकत का अंदाजा लगाया ही जा सकता है. हर साल पुल थोड़ा-थोड़ा करके बह रहा था. इस साल बाढ़ का पानी बढ़ने से पुल पूरी तरह बह गया.
नागरिकों, छात्रों ने कई बार इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग थी। लेकिन इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. नतीजा ये हुआ कि अब किन्ही गांव का अन्य गांवों स संपर्क टूट गया है.

admin
News Admin