Yavatmal: यवतमाल जिले के ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई बारिश, किसानों ने खेती का काम किया शुरू

यवतमाल: जिले के ग्रामीण इलाकों - पांढरकवड़ा, उमरी, महोदा, रुंजा, करंजी के अलावा वणी और मालेगांव में कल शाम को जमकर बारिश हुई. बारिश का इंतजार कर रहे किसानों में खुशी की लहर है.
इन सभी इलाकों में कल भारी बारिश हुई. किसान पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिले में कल बारिश होने से किसान जल्द ही खेती का काम शुरू कर देंगे. इस बारिश से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है.

admin
News Admin