Yavatmal: संजय देशमुख की प्रचार सभा में बना भोजन खाने से तीन गायों की मौत, पांच गायों को विषबाधा

यवतमाल: रालेगांव के करंजी में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार संजय देशमुख की प्रचार सभा का आयोजन हुआ. इस सभा में बनाए गए भोजन को खाने से तीन गायों की मौत हो गई और पांच अन्य गाय विषबाधा का शिकार हो गई हैं.
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार संजय देशमुख की करंजी में प्रचार सभा के दौरान, एक कार्यकर्ता का जन्मदिन होने से भोजन की व्यवस्था की गई थी. कई लोगों ने यहां खाना खाया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बचा हुआ खाना फेंक दिया गया. इस फेंके हुए खाने को कुछ गायों ने खा लिया। इन गायों में से तीन की मौत हो गई और पांच को विषबाधा से बीमार हो गईं.
इस बात जानकारी होने के बाद, गांव में हो हल्ला होने लगा. संजय देशमुख को भी पुलिस पाटिल दौरा इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने गायों के मालिकों से जाकर मुलाकात भी की.
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस संबंध में पांढरकवड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हिन्दू संगठनों ने किसान को उचित मुआवजा देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

admin
News Admin