Yavatmal: बाबाजी दाते महिला बैंक गबन के दो आरोपियों को मिली जमानत

यवतमाल: बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक गबन मामले में विशेष जांच दल ने 206 आरोपियों में से अबतक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया था. कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है.
जिन आरोपियों को जमानत दी गई है उनके नाम नवलकिशोर मालानी और रमेश अग्रवाल हैं. यह दोनों कर्जदार हैं. तीसरे आरोपी की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई है.
इसके साथ ही कई आरोपियों ने गिरफ्तारी से पहले जमानत पाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. अर्जी पर कोर्ट सुनवाई कर रही है. अभी तक किसी को भी गिरफ्तारी से पहले जमानत नहीं दी गई है. वहीं, कुछ को अस्थायी जमानत दे दी गई है.

admin
News Admin