Yavatmal: सुबह जमकर बरसे बादल, फसलों को हुआ भारी नुकसान

यवतमाल: बदले मौसम की मार यवतमाल जिले पर पड़ी। सोमवार सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में बिजली के साथ बारिश हो रही है। इस बारिश से अरहर और कपास को नुकसान हुआ है. रविवार को जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। आधी रात को उमरखेड़ और यवतमाल में बिजली कड़कने के साथ बारिश होती रही।
रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। इस बेमौसम बारिश से खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खरीब में हुई भारी बारिश का मुआवजा अब तक नहीं मिला है, वहीं रबी सीजन के मौके पर हुई बेमौसम मौसम से किसानों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है।

admin
News Admin