Yavatmal: दोपहिया से जारहे युवक पर गिरा बिजली का खंभा, मौके पर मौत

यवतमाल: शहर से बुधवार सुबह एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां दोपहिया से जाते युवक पर सीमेंट का खंभा गिर गया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। यह घटना माहुर मार्ग पर फुलसावंगी में घटी। मृतक का नाम संतोष राजाराम पास्टकर (35, निवासी हिंगानी, जिला माहुर, जिला नांदेड़) है।
फुलसावंगी में संतोष पास्टकर कपड़ा खरीद कर दुकान से बाहर निकले. तभी एक सीमेंट ट्रांसपोर्ट ट्रक (नंबर टीएस 26-टी 2105) माहुर की ओर जा रहा था, तभी एक बैनर से बंधी रस्सी सड़क पर फंस गई. कुछ ही देर में वह बिजली का खंभा टूटकर संतोष के सिर पर गिर गया। उस पोल का लोहे का एंगल संतोष के सिर में घुस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. नागरिकों ने उसे फुलसावंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

admin
News Admin