Yavatmal: करंट से खेतमजदूर की मौत, वाई लिंगी खेत परिसर की घटना

दिग्रस: खेत में मजदूर के रूप में काम करनेवाले 42 वर्षिय व्यक्ती की बिजली करंट से मौत होने की घटना मंगलवार 27 सिंतबर को घटी. तहसील के नायगाव निवासी दुर्गादास केशव राठोड (42) ऐसा मृतक का नाम है. मृतक यह वाई लिंगी के पंडित शामा जाधव के पास खेतमजदूर के रूप में काम करता था.
सोमवार की शाम बारिश थी ऐसे में उसे खेत में करंट लग गया. ऐसे में खेत मालिक पंडीत जाधव खेत गए थे तब मजदूर दुर्गादास राठोड यह खेत के मेढ पर मृत अवस्था में पडा था. उक्त घटना की जानकारी पुलिस निरीक्षक संजय सालूके को दी. तब सहाय्यक पुलिस निरीक्षक सुगत पुंडगे समेत उनकी टीम घटनास्थल पर पहूचकर पंचनामा किया. शव को शवविच्छेदन के लिए दिग्रस ग्रामीण अस्पातल में भेज दिया. उक्त मामले में दिग्रस पुलिस ने आकस्मिक मौत दर्ज की गई है, आगे की जांच पुलिस कर रही है.

admin
News Admin