Yavatmal: अडाण नदी में आई बाढ़, पुल के ऊपर बह रहा पानी; यातयात प्रभावित

यवतमाल: यवतमाल से दारव्हा रोड पर बोरी अरब में अडाण नदी के पुल पर लम्बे समय से काम चल रहा है। जिससे और इस नदी पर छोटे पुल से होकर ही लोगों को आवाजाही करनी पड़ रही है। लेकिन छोटे पुल की ऊंचाई कम होने से बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी हो रही है।
तेज बारिश से नदी में अचानक से जलस्तर बढ़ जा रहा है और नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर बह रहा, जिससे पुल पर यातायात बंद हो रहा है।
रविवार को भी यवतमाल जिले में मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद इस पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने से यतययत बंद हो गया और मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बड़े पुल के निर्माणकार्य में देरी पर लोगों ने नाराजगी जताई है।

admin
News Admin