Yavatmal: यवतमाल विभाग में जल्द दौड़ेगी सेमी लग्जरी बस

यवतमाल: राज्य परिवहन निगम के उपाध्यक्ष तथा प्रबंधकीय संचालक शेखर चन्ने ने शनिवार को यवतमाल विभाग का ब्यौरा लिया। इस दौरान विभाग की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। लालपरी का नुकसान कम होना चाहिए, इसके लिए विशेष उपाय योजना करने की सूचना दी। वही बस फेरिया बढ़ाने के संदर्भ में भी सूचना दी गई।
उन्होंने यह भी बताया कि जल्द यवतमाल विभाग को सेमी लग्जरी बसें उपलब्ध कराई जाएगी। सेमी लग्जरी बस पुणे व अन्य लंबी दूरियों के रास्तों पर छोड़ी जाएगी। वहीं शेष बसों को अन्य इलाकों में बढ़ाते हुए यात्रियों की असुविधाओं को दूर किया जाएगा। विभागीय कार्यालय में हुई बैठक में नियंत्रण समिति के उप महाप्रबंधक श्रीकांत गभने, प्रादेशिक यंत्र अभियंता अविनाश राजगुरे, विभाग नियंत्रक अमोल गोंजारी सहित रापनी के अधिकारी व डिपो प्रमुख मौजूद थे।

admin
News Admin