Yavatmal: बुजूर्ग किसान की आत्महत्या, शिरपूर परिसर की घटना

वणी: तहसील के शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले कुर्ली में 65 वर्षीय व्यक्ती ने खेत में जहर पीकर आत्महत्या करने की घटना शनिवार 8 जुलाई की शाम को सामने आयी है। भीमा किसन आत्राम (65) ऐसा मृतक का नाम है।
कुर्ली निवासी मृतक भीमा किसन आत्राम शनिवार 8 जुलाई की सुबह हमेंशा की तरह खेत में गए थे। उन्होने खेत में जहर पिया इस वजह से उसकी जगह पर मौत हुई। उक्त घटना की पुलिस पटेल ने पुलिस को जानकारी दी, थानेदार गजानन करेवाड के मार्गदर्शन में जमादार प्रवीण गायकवाड ने घटनास्थल पर पहूचकर पंचनामा किया व शव को शवविच्छेदन के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

admin
News Admin