Akola: टैंकर-दुपहिया की टक्कर में एक की मौत एक घायल
मुर्तिजापुर: तहसील के चिंचखेड़ फाटे के समीप टैंकर और दुपहिया के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर क्र.एमएच-46 बीयू-6974 यह महामार्ग से जाते समय सामने से आ रही दुपहिया क्र.एमएच-28 एयू-9851 टकरा गयी.
इस हादसे में गजानन पांढरे निवासी लाखनवाड़ा, तहसील खामगांव, जि.बुलढाना की मौत हो गयी जबकि शांताराम पांढरे जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए अकोला स्थित सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जांच थानेदार कैलास भगत, उप निरीक्षक घनश्याम पाटिल के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल नलावडे, सरोदे, डोंगरे, काले कर रहे हैं.
admin
News Admin