विधायक नितिन देशमुख ने बावनकुले को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- उसकी औकात क्या है?
अकोला: उद्धव ठाकरे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फडतूस गृहमंत्री बताने के बाद से भाजपा हमलावर है। भाजपा महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी देते हुए कहा कि, दोबारा बोला तो घर से निकलने नहीं दूंगा। बावनकुले के इस बयान पर उद्धव गुट विधायक नितिन पटेल ने जवाब दिया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष की औकात बताते हुए उन्हें बिना दिमाग का आदमी बता दिया।
देशमुख ने कहा, "बावनकुले की औकात क्या है?" उन्हें मातोश्री के बाहर जाना चाहिए और उद्धव ठाकरे को रोकना चाहिए। जो असली दूध नहीं पीता वह बावनकुले है। यदि आप उन्हें देखते हैं, तो वे एक मंदबुद्धि व्यक्ति की तरह दिखते हैं। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए।”
admin
News Admin