Akola: बाइक के सामने आया बंदर, दुर्घटना में चालक की मौत, निम्बी फाटा के पास हुई घटना
अकोला: अकोला में एक दुपहिया वाहन चालक की जंगली जानवर सामने आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. यह अजीबोगरीब घटना वाशिम रोड पर निम्बी फाटा के पास हुई.
बाइक चालक वाशिम रोड से कहीं जा रहा था. तभी निम्बी फाटा के पास एक बंदर दुपहिया सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक चालक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की का नाम पता नहीं चल सका है। पुलिस आगे की जांच कर रही है.
admin
News Admin