Akola: मुर्तिजापुर के पास जामठी फाटा के पास कार के सामने जानवर आने के चलते हुआ भीषण हादसा, नीलगाय की हुई मौत
अकोला: जंगली जानवरों के अचानक सड़क पर आ जाने से हुई दुर्घटनाओं में कई नागरिकों की जान जा चुकी है। ऐसा ही एक भीषण हादसा अकोला जिले के मुर्तिजापुर के पास जामठी फाटा पर हाईवे पर हुआ।
निलेश काले, जो अपने परिवार के साथ अमरावती से जामठी आ रहे थे। उनके वाहन का भीषण एक्सीडेंट हो गया। अमरावती से जामठी जाते वक्त उनके चारपहिया वाहन के सामने अचानक नीलगाय आ गई। गनीमत यह रही कि कार में आगे का एयर बैग खुल जाने के कारण हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
हालांकि, नीलगाय से टक्कर में कार को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, दुर्घटना का कारण बनी नीलगाय सड़क के दूसरी गिरी और उसकी मौत हो गई।
देखें वीडियो:
admin
News Admin