Akola: शातिर आरोपी का खुरापाती दिमाग,घर के आंगन में उगा लिया 12 फिट ऊँचा गांजे का पेड़

अकोला: शातिर और शरारती दिमाग क्या कुछ नहीं कर गुजरता। अकोला में एक ऐसे ही शातिर दिमाग वाले युवक ने अपने घर के आंगन में ही गांजे का पेड़ उगा लिया। जिले के आकोट तहसील के भीम नगर परिसर में रहने वाले गणेश पांडुरंग दारोकार ने अपने घर के आंगन में प्रतिबंधित गांजे का पेड़ उगाया था.इस पेड़ की ऊंचाई फ़िलहाल 12 फिट और वजन अंदाजन 10 किलों था.पुलिस ने पेड़ को बरामद कर युवक को हिरासत में ले लिया है.
घर के आंगन में गांजे के पेड़ को लगाए जाने की गुप्त सूचना पुलिस ने विशेष पथक को लगी थी जिसके बाद झापा मारकर इस पेड़ को बरामद किया गया.पता चला है की आरोपी गणेश गांजे के झाड़ के हरे पत्ते ही बेचता था.पुलिस ने जो झाड़ बरामद किया है उसकी क़ीमत 50 हजार रूपए आंकी गयी है.

admin
News Admin