Akola: सीहोर गई अकोला की महिला की मौत
अकोला: सात दिवसीय रुद्राक्ष उत्सव 16 फरवरी को मध्य प्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में शुरू हुआ है. इस आयोजन के लिए आठ लाख से अधिक श्रद्धालु सीहोर पहुंचे. नतीजतन, कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसी बीच अकोला के डबकी रोड स्थित फड़के नगर निवासी प्रमोदिनी लाहोले (50) की मौत हो गयी. प्रमोदिनी लाहोले के पार्थिव शरीर को अकोला लाकर अंतिम संस्कार किया गया.
लापता महिला मिली
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि निमित्त आयोजित रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अकोट से गयी अकोट के उज्वल नगर निवासी संगीता घुगे यह भारी भीड़ के दौरान खो गयी थी, जो अब मिल चुकी है और अपने रिश्तेदारों के साथ अकोट लौट रही है.
admin
News Admin