Akola: अकोला खंड़वा रेल मार्ग का विकास करेंगे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया दावा

अकोला: अकोला खंड़वा रेल मार्ग के विकास में अनंत अड़चनें आई. उद्धव ठाकरे सरकार ने तो यह मार्ग मेलघाट से न लेकर जाए इसके लिए एक पत्र ही दिया था. लेकिन इस क्षेत्र के वन्यजीव, जैविक संपदा की रक्षा के लिए हम बाध्य है. आनेवाले समय में इस रेल मार्ग का शाश्वत विकास करने के लिए कटिबद्ध होने की गवाही राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है.
अकोला अकोट शटल रेल के शुभारंभ के अवसर पर उप मुख्यमंत्री फडणवीस बोल रहे थे. प्लैटफार्म क्र. 5 पर बुधवार को हुए कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे और फडणवीस आनलाइन शामिल हुए थे. मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक रणधीर सावरकर, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, विधायक डा. रणजीत पाटिल, जि.प. अध्यक्ष संगीता अढाऊ, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व महापौर अर्चना मसने, अनूप धोत्रे आदि उपस्थित थे. दक्षिण मध्य रेल के डीआरएम उपेंद्रसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
अकोला अकोट मार्ग पर रेल सेवा शुरू करने के लिए तुरंत निर्णय लेनेवाले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यमंत्री रावसाहब दानवे का देवेंद्र फडणवीस का आभार माना. सांसद संजय धोत्रे, विधायक रणधीर सावरकर ने भी पहल करने का उल्लेख उन्होंने किया. आघाड़ी सरकार ने राज्य का 50 प्रश रकम का हिस्सा देना बंद करने से रेल प्रकल्प अटका लेकिन हमने इसमें सुधार किया है. जिससे रेल के कार्य तेज गति से हो रहे है.
अकोला से उत्तर भारत को जोड़ने के लिए पहल करेंगे ऐसी गवाही भी फडणवीस ने दी है. राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व निर्णय लेकर किसानों ने चालू बिल भरे फिर भी उनकी बिजली काटी नहीं जाएगी. 7 हजार करोड़ किसानों को दिए है. सुलभ फिडर योजना के अनुसार 30 वर्ष के लिए किसानों की जमीन किराए पपर लेकर फिडर सौरऊर्जायुक्त किया जाएंगा. योजना को गति मिलने के लिए जनप्रतिनिधियों ने पहल करें, ऐसा आहवान उन्होंने किया.
शकुंतला ट्रेन का प्रश्न हल करेंगे: रावसाहब दानवे
यवतमाल से परतवाडा इस रेल मार्ग पर शकुंतला ट्रेन दौड़े इसलिए रेल मंत्रालय ने पहल शुरू की है. इंग्लैंड की कंपनी को पत्र दिया है. रेल का स्वामित्व भारत सरकार की ओर दें, ऐसी मांग की है. जिसमें से राह निकालेंगे ऐसी गवाही केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने दी है. शिंदे फडणवीस सरकार के निर्णय से रेल के अटके प्रकल्प को निधि मिल रहा है. जिसमें से कार्य को गति मिलेगी. देश में 200 रेलवे स्टेशन का निर्माणकार्य प्रगतिपथ पर है. तथा नागपुर के साथ महत्वपूर्ण स्टेशन के आधुनीकीकरण पर जोर दिया है. मोदी सरकार से इस बार 11 हजार करोड़ रुपए महाराष्ट्र को मिले है. रेल ने भारतीय बनावटी का तकनीकी ज्ञान विकसित किया है. राज्य के रेल के प्रश्न हल होने के लिए मदद होगी. मुंबई नागपुर समृद्धि मार्ग पर बुलेट ट्रेन के लिए फडणवीस की पहल महत्वपूर्ण साबित होगी, यह भी दानवे ने कहा है.
अकोला खंड़वा मार्ग शुरू हो: विधायक सावरकर की अपेक्षा
विधायक सावरकर ने कहा कि 20 अक्टूबर को गांधीग्राम का पुल खस्ता होने से सांसद संजय धोत्रे ने मुझे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क करने के लिए कहा था. उप मुख्यमंत्री ने स्वीय सहायक श्रीकर परदेशी को अकोला अकोट रेल मार्ग के कार्य को गति देने के लिए कहा. प्रणाल कार्य में जुट गई. ट्रायल रन होने के बाद ट्रेन शुरू हो गई. भविष्य में अकोला भुसावल चेयरकार, अकोला प्रयागराज, नागपुर गोवा नियमित ट्रेन, अकोला पुणे सुपरफास्ट एक्स्प्रेस शुरू करें. तथा अकोला खंड़वा मार्ग शुरू होने की अपेक्षा की है.
ट्रेन क्र. 07718 का सौदर्यीकरण
अकोला अकोट मार्ग पर दौड़ने के लिए ट्रेन क्र. 07718 सज्ज थी. इंजिन के साथ ट्रेन के डिब्बे फूलों की माला, गुब्बारों से सजाए थे. उपस्थित मान्यवरों ने हरी झंडी दिखाई और ट्रेन अकोट की दिशा से दौड़ी. कार्यक्रम में वसंत बाछुका, तेजराव थोरात, अशोक गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, ज्ञानप्रकाश खंडेलवाल, किशोर पाटिल, डॉ. अशोक ओलंबे, विनोद मनवानी, गिरीश जोशी, माधव मानकर, राहुल देशमुख, एड. सुभाषसिंह ठाकुर, रुपेश जयस्वाल, संतोष अग्रवाल, एड. काकडे, संजय गोठफोडे, संतोष पांडे, राजेंद्र गिरी, पूर्व महापौर अश्विनी हातवलणे, सारिका जयस्वाल, रेल के एडीआरएम मीणा के साथ भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डीआरएम उपेंद्रसिंह व संचालन दक्षिण मध्य रेल के विश्वनाथ ने किया.

admin
News Admin