Akola: घर का ताला तोड़कर सेंधमारी, 83 हजार का माल लूटा
अकोला: पातुर के रवींद्र नगर स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर सोने चांदी के आभूषण सहित कुल 83 हजार रू. का माल लूट लिया. पातुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पातुर के रवींद्र नगर स्थित ललित मिसाले के बंद मकान का आधी रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और 7,500 रू. की नगद व सोने-चांदी के आभूषण इस तरह कुल मिलाकर 83 हजार रूपये का माल चुरा लिया. इस मामले में पुलिस ने ललित मिसल द्वारा पातुर थाने में दी गयी शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय नाफडे कर रहे हैं. अकोला लोकल क्राइम ब्रांच की टीम और डॉग टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया. पुलिस ने चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है. पुलिस जांच कर रही है.
admin
News Admin