Akola: एक साल बाद चार आरोपी गिरफ्तार
अकोला: बार्शीटाकली तहसील के येवता में सोयाबीन की चोरी करनेवाले चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस को एक साल बाद सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार येवता निवासी विजय वाघ के बाड़े में रखी 8 क्विंटल सोयाबीन 18 फरवरी 2022 को अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी.
वाघ ने थाने में इसकी शिकायत की थी. तब से इस मामले के संदीप फड़, योगेश निघोटे, आकाश माजरे और ज्ञानेश्वर मुंडे यह चारों आरोपित फरार हो गए थे. इनकी जांच के लिए थानेदार सोलंकी ने एक टीम गठित की थी. जांच के दौरान चारों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
admin
News Admin