Amravati: एचटीबीटी का नकली बीज बेचने वाली टोली का भंडाफोड़, पुलिस ने मामला किया दर्ज
धामनगांव रेलवे: अनाधिकृत एचटीबीटी का नकली बीज कृषि विभाग ने जाल बिछाकर पकड़ा। लेकिन नकली बीजों की थैली छोड़कर अपराधी फरार होने की घटना परसोडी रोड बाईपास टी पॉइंट के नजदीक घटी। दत्तापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
बीज, मोबाइल जब्त
प्राप्त जानकारी अनुसार बीज निरीक्षक तथा कृषि अधिकारी पवन ढोमणे को मोबाइल पर मिली गुप्त सूचना अनुसार एक व्यक्ति शासन से नामंजूर बोगस एचटीबीटी कपास बीज की बिक्री कर रहा है जो शुक्रवार को परसोडी बायपास टी पॉइंट पर शाम 7 बजे के करीब समय था। इस जानकारी से जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी एव कृषि विकास अधिकारी की परमीशन से जाल बिछाकर उस व्यक्ति से बोगस एचटीबीटीबीज की थैली पकड़ी किंतू उस व्यक्ति ने थैली को छोड़कर वहां से पलायन किया। इस भागम भाग में आरोपीका एन्ड्राईड मोबाइल निचे गिर गया।
पंचों के समक्ष थैली तथा मोबाइल पंचनामा कर जब्त किया गया। फरार आरोपी सचिन तुकाराम पोपटकार (48, आजनगांव तहसील धामनगांव रेलवे) का होने की जानकारी बीज खरीदने आये हुए एक किसान के द्वारा दी गयी। वहां छोड़ी हुई थैली का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 10 पैकेट अंकूर 3028 बी। जी। 4 बाहयवेस्टन अंकित कपास बीज हर पॉकेट का वजन 450 ग्राम अनुमानित कीमत 853 रुपये प्रति ऐसे 8 हजार 530 रुपये के 10 पैकेट ऐन्ड्रआईड मोबाइल कीमत 10 हजार रुपए कुल 18 हजार 530 रुपयों का माल पंचों के समक्ष जब्त किया गया।
बीज के नमुने लैब में भेजे
सरकार से अमान्य ईस कपास बीज के पैकेट बनाकर उसे किसानों को ज्यादा दामों पर बेचते वक्त यह घटना उजागर हुई। इस बीजके पैकेट पर बिक्री कीमत, उत्पादक का नाम, व्हेराईटी का नाम, लॉट नंबर, जी ई ए सी मान्यता नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट , वैधता तारीख, निरीक्षण तारीख जैसी जरुरी बातें प्रिंट ना होने से यह बीज बनावटी एच टी बी टी होने की पुष्टि हुई। जिसके चलते उसे जब्त कर एक पैकेट के बीज का नमुना लैबोरेटरी में भेजने हेतु निकाल कर नमुना स्लीप के सीलबंद किया गया।
आरोपी सचिन तुकाराम पोपटकार के खिलाफ 420, दफा 7 एंव 8 बीज नियम 1968, बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 खंड 3, 9 बीज अधिनियम 1933 कलम 7 बध्द, पर्यावरण ( संरक्षण) अधिनियम 1986 कलम 15, महाराष्ट्र कपास बीज 2009 कलम 12 (9) के तहत होने से आरोपी के खिलाफ बीज निरीक्षक एवं कृषि अधिकारी पवन ढोमणे ने दत्तापुर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना की तहकीकात दत्तापुर पुलिस कर रही है।
admin
News Admin