Akola: नवनिर्वाचित सांसद अनुप धोत्रे ने राज ठाकरे से की मुलाकात, घर जाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अकोला: अकोला से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अनुप धोत्रे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। धोत्रे ने राज ठाकरे के मुंबई स्थित आवास 'शिवतीर्थ' पर पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सांसद ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही चुनाव में मनसे द्वारा की गई मदद के लिए ठाकरे को धन्यवाद दिया। इस दौरान सांसद धोत्रे के साथ अकोला और बुलढाणा के भाजपा और एमएनएस पदाधिकारी मौजूद रहे।
admin
News Admin