Akola: रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, नागरिकों में भय का माहौल
अकोला: जंगल से सटे ग्रामीण भाग में आये दिन हिंसक प्राणियों के घुसने की खबर सामने आती रहती है। अकोला शहर के पास भी एक तेंदुआ रिहायशी में घुस कर जमकर आतंक मचाया। अकोला शहर से कुछ दूरी पर हिंगणा और नवीन हिंगणा दो गांव हैं. इन गांवों में एक तेंदुआ घुस आया है और खूब आतंक मचाया , जिससे नागरिकों और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।
लोगों ने तेंदुए के डॉ से अपने घर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली थी। इसी दौरान तेंदुए ने २ लोगों का पीछाकर कर उन पर हमला किया। इस हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है , उसके बाद वो तेंदुआ एक घर में छुप गया। ये सब पास के ही एक घर में लगे cctv कैमरे में कैद हुआ है।
तेंदुए के गांव में घुसने की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम गांव में पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया।
admin
News Admin