Akola: तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

अकोला. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप विभागीय अधिकारी डा.नीलेश अपार ने अपराधी को ग्राम शिवार से दो साल के लिए तड़ीपार किया था. उसके बाद एमआईडीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी के शहर में घूमने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि तड़ीपार आरोपी एमआईडीसी थाना क्षेत्र में अपराधी दिनेश उपाध्याय (35) यह ताड़ीपार कालावधि में ताड़ीपारी के आदेश का उल्लंघन कर उसके शिवर स्थित आवास पर आया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई एमआईडीसी थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर वानखड़े, पुलिस कर्मी दयाराम राठोड़, सतीश प्रधान ने की है.

admin
News Admin