Akola: पतंग पकड़ने गया बच्चा पानी में डूबा, हुई मौत

अकोला: जिले के बालपुर तहसील के वाडे गांव के इंदिरा नगर झोपड़पट्टी में रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो है। बच्चा पतंग पकड़ने के लिए गया था। बच्चे के नाम जारुल खान है। मिलि जानकारी के अनुसार, जारूल सुबह पतंग लाने के लिए वाडे गांव में बुधवार सुबह के दरमियान जा रहा थी। इस बीच नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में खलबली मच गई। वाडे गांव काम ढूंढने गए पिता घटनास्थल पहुंचकर बच्चे को दवाखाने में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलते ही वाडे गांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बालापुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया आगे की जांच पुलिस कर रही है।

admin
News Admin