Akola: जान से मारने की धमकी देकर युवक का किया धर्म परिवर्तन, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
अकोला: जिले के चन्नी थाना अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवक को जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन करने का सनसनी खेज मामला सामने आयाहै। पीड़ित युवक की माँ की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ गाड़ीवाले, अंसार गाड़ीवाले, शेख ताजवीर, शेख अजीम शेख मंजूर के रूप में हुई है।
आलेगांव की ज्योति राजेश दाभाड़े (48) द्वारा 12 जुलाई को चन्नी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, चार महीने पहले उनके घर के पास रहने वाले अल्ताफ गादीवाले, अंसार गादीवाले उनके बेटे शुभम को काम के लिए हैदराबाद ले गए थे। लड़के के फोन की जरूरत नहीं थी. जब वह हैदराबाद में दिए गए पते पर गए तो लड़का वहां भी नहीं मिला। बताया गया कि वह बुलढाणा जिले के उंद्री स्थित मदरसे में था। वहां से उसे वापस लाया गया। लड़के के घर आने पर उसकी जेब से धर्म परिवर्तन के दस्तावेज मिले।
वहीं जब इसको लेकर चारो से बच्चे के धर्म परिवर्तन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपको टेंशन नहीं लेनी चाहिए.' इसके बाद चारों आरोपी वादी के घर के सामने आये और जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। ज्योति दाभाड़े की शिकायत पर चन्नी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
admin
News Admin