Akola: अनियंत्रित होकर टिप्पर पलटा, निचे दबने से युवक की मौत
अकोला: बालापुर तहसील में हादसा हो गया, जहां मिट्टी लदा ट्रक पलट गया। वहीं मिटटी के निचे दबने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इफराजखान इलियासखान (20, आर कालेखनीपुरा, बालापुर) के रूप में की गई है। ट्रक ईंट भट्ठे के लिए मिटटी लेकर जारहे थे।
मृतक के भाई अनवर खान इलियास खान ने बालापुर थाने में तहरीर दी है। इसके अनुसार मिट्टी ट्रक क्रमांक (एमएच 30 एल 0682) का चालक अताउल्लाह खान सईद खान (30) लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पलट गया। ट्रक में लदी मिट्टी युवक पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। बालापुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया है।
admin
News Admin