Akola: महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन की घटना
अकोला: मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना हो गई। जहां एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान नहीं हो पाई यही। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह नौ बजे स्टेशन के चिखली गेट के पास डाउन ट्रेन ट्रैक पोल संख्या 619/06 के समीप हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय महिला सुबह स्टेशन पहुंची और चिखली वाले एन्ड पर खड़ी हो गई। उसी दौरान सामने से आरही मेमो के सामने वह कूद गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुर्तिजापुर के उपजिला अस्पताल में भेज दिया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
admin
News Admin