Akola: ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
अकोला: मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन के चिखली गेट के पास आया 24 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भीमानंद इंगले (24) निवासी निंभारी, तहसील अचलपुर, जि.अमरावती के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में प्रमोद वाकोड़े निवासी चिखली की शिकायत के अनुसार भीमानंद को शराब की लत थी और वह सुबह घर से निकल गया था. जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई तो चिखली रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला. पुलिस ने इस शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
admin
News Admin