Akola: अमरावती-पंढरपुर विशेष ट्रेन का अकोला में किया गया परंपरागत स्वागत
अकोला: हर वर्ष आषाढी एकादशी के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंढरपुर श्री विट्ठल दर्शन के लिए हेतु जाते हैंl आगामी 17 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी पर्व पर सहभागी होने वाले श्रध्दालुओं की संख्या को देखते हुए मध्य रेल ने भुसवाल मंडल के अनुरोध पर अमरावती से पंढरपुर के बीच वारकरियों के लिए विशेष ट्रेन शुरू की है।
यह ट्रेन 13 जुलाई को अमरावती और अकोला से रवाना होकर दूसरे दिन पंढरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जुलाई को शाम 4.20 को श्रध्दालुओं को लेकर वापस पंढरपुर से रवाना होगी। विदर्भ के श्रध्दालुओं को पंढरपुर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहो इसके लिए मध्य रेल विभाग के भुसावल मंडल की ओर से बढ़िया नियोजन किया गया।
अमरावती से 13 जुलाई को रवाना हुई। यह ट्रेन 4 बजकर 20 मिनट पर अकोला पहुंची। इस अवसर पर ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया और लोको पायलेट को, शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।
देखें वीडियो:
admin
News Admin