Akola: वृद्ध महिला के गले से मंगलसूत्र चुराने का प्रयास, पुलिस ने चोर महिला को किया गिरफ्तार
 
                            अकोला: खामगांव बस स्टेशन पर मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के बीच एक महिला के मंगलसूत्र को चुराने का प्रयास किया गया. महिला ने स्थिति पर नजर रखते हुए चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
टाकली झील की रहने वाली सविता प्रकाश चव्हाण (50) नामक महिला पंढरपुर की यात्रा से लौट रही थी. शाम को महिला भालेगांव होते हुए टाकली जाने के लिए बस स्टैंड पर आई.
बस में चढ़ते समय एक शातिर महिला ने चव्हाण मंगलसूत्र चुराने की कोशिश की। चोरी के प्रयास के संदेह में पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया, उसका नाम बयानाबाई अन्ना पवार है।
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin