Akola: सोयाबीन फसल पर इल्लियों का हमला, कीट नियंत्रण औषधि का छिड़काव कर रहे किसान

अकोला: जुलाई माह में के अखरी दो सप्ताह में हुई जोरदार बारिश से नदी नालों सहित खेतों में जलभराव देखने को मिल रहा है. पिछले दो सप्ताह से लगातार जारी वर्षा के कारण किसान अपने खेतों में किट नाशक का छिड़काव नही कर पाए थे. जिस कारण फसलों पर अधिक हद तक किटकों का प्रभाव देखा जा रहा है.
अधिकतर सोयाबीन की फसलों के पत्तों को ये किटक नष्ट करने की बात किसानों द्वारा बताई जा रही. दो सप्ताह से फसलों की देखरेख न हो पाने से खेतों में घांस सहित फसलों पर पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ गया है. अब बारिश के रुक जाने से किसान अपने खेतों में कीटनाशक सहित तन्नाशक ओषिधि का छिड़काव करते नजर आ रहे है.
हवामान विभाग के अनुसार जल्द ही फिर से बारिश की संभावना जताई गई है, जिस वजह से किसान खेतों में छिड़काव सहित अन्य कामों में व्यस्त नजर आ रहे है.

admin
News Admin