Akola: खेतों में जलभराव के कारण फसलें हो रहीं खराब
अकोला: बालापुर तहसील में पिछले 15 से 20 दिनों से लगातार वर्षा होने से नदी नालों साथी जल स्रोत लबालब भर गए हैं. तो वहीं लगातार हो रही वर्षा के कारण कई खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलें खराब होने का अनुमान है.
ज्ञात हो कि जुलाई के महीने में 17 दिनों के भीतर तहसील भर में 172.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. अभी भी समय समय पर वर्षा जारी है,जिससे कई खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
admin
News Admin