Akola: जिला परिषद की उर्दू स्कूल की छत पर नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप
 
                            अकोला: शहर के जिला परिषद के उर्दू माध्यमिक विद्यालय में एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही रामदास पेठ पुलिस मौके पर पहुंची. अनुमान है कि यह शिशु महज 4 से 5 महीने का है। नवजात को कब्जे में लेकर जांच के लिए अकोला सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
शहर के रतनलाल प्लॉट क्षेत्र में जिला परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को यह शव दिखा। बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
नवजात को सरकारी अस्पताल भेजा गया और थाने में मामला दर्ज कराया गया है। स्कूल की छत पर इस नवजात के मिलने से हड़कंप मच गया है।
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin