पुलिस सिपाही पद की भर्ती के लिए डॉक्टर,इंजीनियरों ने किया आवेदन
अकोला: बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है.युवाओं की सबसे बड़ी आस सरकारी नौकरी को लेकर होती है लेकिन सरकारी नौकरी मिलाना किसी सपने से कम नहीं,फ़िलहाल राज्य में पुलिस भर्ती शुरू है.अकोला में इस भर्ती में आयुर्वेदिक डॉक्टर,अभियंता समेत ग्रॅज्युएट ने आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है.बता दे की सिपाही की भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता न्यूनतम है.अकोला जिला पुलिस के लिए 39 चालक सिपाही,327 पुलिस सिपाही पद के लिए जगह है.इतने पदों के लिए विभाग को राज्यभर से 8 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है.पुलिस मुख्यालय और वसंत देसाई क्रीड़ा संकुल में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू है.
admin
News Admin