Akola: दो शावकों के साथ शहर परिसर में घूम रही मादा तेंदुआ, जल शुद्धि केंद्र परिसर में कुत्ते पर किया हमला
अकोला: बालापुर शहर में पिछले कुछ दिनों से मादा तेंदुआ के घूमने की होने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। इसी बीच कल रात 10 बजे के करीब बारादरी संस्थान जल शुद्धि केंद्र में मादा तेंदुआ दिखाई दी।
यह मादा तेंदुआ पहले बारादरी संस्थान मंदिर में घुसी जिसकी विडियो सीसी टीव्ही में कैद हुआ है। उसके बाद मादा तेंदुआ जल शुद्धि केंद्र परिसर में घुसकर जल शुद्धि केंद्र के कर्मचारी के घर घुसकर कुत्ते पर हमला कर अपने साथ खींच कर ले गई। वहां मौजूद कर्मचारी अमोल वळतकर, सोपनिल वातळकर ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद मादा तेंदुआ कुत्ते को लेकर फरार हो गई।
आज सुबह सामाजिक कार्यकर्ता दिल्लू ठाकुर, निर्भय सिंग ठाकुर ऐंव शासकीय कांट्रेक्टर जावेद खान मजीद खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर कर्मचारियों के साथ ही वनविभाग से संपर्क कर तेंदुए को पकड़ कर इस परिसर से दूर करने की मांग की गई। साथ ही जल आपुर्ती विभाग के अभियंता ने सभी कर्मचारियों को दिलासा देकर वन विभाग से संपर्क कर तेंदुए को इस परिसर से दूर लेजाने की बात कही।
admin
News Admin