जनप्रतिनिधयों को ढूढ़ के लाओ, 51 हजार ले जाओं; वंचित ने कियता आंदोलन
अकोला: वंचित बहुजन अघाड़ी के युवा शाखा ने आज जिले के प्रतिनिधियों और भाजपा के खिलाफ आंदोलन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अकोला के संसाद संजय धोत्रे सहित अकोट विधायक प्रकाश भरसाकाले और अकोला पूर्वी विधायक रणधीर सावरकर के गायब होने की बात कह कर उन्हें खोजने पर 51 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की।
अकोला-अकोट मार्ग पिछले कई महीनों से बंद है। अकोला-अकोट मार्ग यातायात के लिए बंद होने से आम नागरिकों, छात्रों और किसानों को परेशानी हो रही है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर अस्थाई पुल बनाकर यातायात खोलने का ढोंग कर उसका भी श्रेय लेने का काम किया गया। इसको लेकर आज वंचित द्वारा आंदोलन किया गया।
हाथो में बैनर पोस्टर लेकर आंदोलन करने वाले वंचित युवा अघाड़ी ने मांग की कि यातायात के लिए बंद सड़क को तुरंत पूरा किया जाए और आम जनता के लिए खोला जाए। इस अवसर पर पूर्णा नदी के पवित्र जल से महादेव की पिंडी का अभिषेक किया गया।
admin
News Admin