Akola: शास्त्री स्टेडियम से सटे एक स्क्रैप मार्केट में लगी आग, सारा सामान जल कर खाक, कारोबारियों को लाखों का नुकसान
 
                            अकोला: अकोला में शास्त्री स्टेडियम के पास स्क्रैप मार्केट में आज आग लग गई. इसमें बड़ी मात्रा में सामान जल गया. फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. उधर, दिवाली के मौके पर इलाके में आतिशबाजी के स्टॉल लगाए गए हैं.
आज सुबह अकोला के शास्त्री स्टेडियम के पास कबाड़ी बाजार में लगी भीषण आग में करीब 7 से 8 कबाड़ी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां काम कर रही थीं.
इस आग से स्क्रैप कारोबारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. शेख करीम गुलाम महबूब (दुकानदार) ने बताया कि सारा सामान जल गया. सुनील बाल्गेकर (पुलिस उपनिरीक्षक रामदास पेठ) ने बताया कि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई.
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin