अकोलखेड़ गांव में घुसा बाढ़ का पानी, परेशानी ग्रामीण, जिले के कई इलाकों सुबह से जारी है भारी बारिश
अकोला: जिले की अकोट तहसील के अकोलखेड़ गांव में नदी में आई बाढ़ का पानी घुस गया है. अकोलखेड़ गांव की सड़कों नदी बहने जैसा नजारा है. वहीं, आज यानि सोमवार सुबह से अकोला जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.
सतपुड़ा रेंज में भी भारी बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के कारण अकोला के सभी बांधों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. अकोट में पोपटखेड़ बांध में भी जल स्तर में भारी वृद्धि हुई है. इसके चलते पोपटखेड बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. इससे निकल रहे पानी से नदी में बाढ़ आ गई है.
नदी किनारे बसे अकोलखेड़ गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां ग्रामीणों का भारी असमंजस देखा जा सकता है.
admin
News Admin