Akola: तेल्हारा तहसील में जोरदार बारिश, फसलों को हुआ भारी नुकसान
अकोला: विजयादशमी के दिन किसानों का सपना चकनाचूर हो गया है. अकोला की तेल्हारा तहसील के मालेगाब बाजार इलाके में जोरदार बारिश हुई. इस वापसी की बारिश ने किसानों के हाथ में आया उनका निवाला छीन लिया.
इलाके में हुई इस दमदार बारिश से सोयाबीन और कपास की फसल प्रभावित हुई है. वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में कई किसानों द्वारा काटकर रखी गई सोयाबीन की फसल विदरूपा नदी में आई बाढ़ में बह गई.
वहीं, वरुड इलाके में भी बारिश के चालते फसलों को नुकसान हुआ है. इस वापसी की बारिश से त्योहारी सीजन में किसानों को तगड़ा झटका लगा है.
admin
News Admin