Akola: तेल्हारा-हिवरखेड मार्ग पर हुए भीषण हादसा, पिता समेत दो बेटियों की मौत
अकोला: जिले के तेल्हारा-हिवरखेड मार्ग पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में दो बच्चियों समेत उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी और दूसरा बाइक चालक गंभीर जख्मी हुआ है।
अकोला जिले के पंचगव्हाण निवासी आसीक खान अपनी सुमय्या और दे बेटियों के साथ बाइक से तलेगाव बाजार से तेल्हारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेलखेड गांव के पास उनकी बाइक दूसरी एक बाइक से जा टकराई। इस हादसे में आसीक खान और उनकी बेटियों को गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और दूसरा बाइक चालक गंभीर जख्मी हुआ है।
हादसे के बाद दोनों जख्मियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चे और पिता की मौत होने से पंचगव्हाण गांव में शोक का माहौल है।
admin
News Admin