Akola: खाते खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में लग रही ‘लाडली बहनों’ की लंबी कतारें
अकोला: जब से शासन की ओर से मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना की घोषणा की गई है। तब से शहर में दस्तावेज़ बनाने के लिए बहनें कार्यालयों के चक्कर काटती नजर आ रही हैं। तो वहीं अपने नाम का बैंक खाता बनाने के लिए बहनों की लंबी लाइनें सभी बैंकों सहित बैंको के सर्विस सेंटर पर देखने को मिल रही है।
वैसे ही बैंको में खाता खोलने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें बालापुर शहर के पोस्ट ऑफिस में देखने को मिल रही है। एसे में कई बैंकों में बैंक खाते अपने सर्विस सेंटर पर खोलने का दबाव ग्राहकों पर बनाया जा रहा है।
तो वहीं कभी धूप तो कभी बारिश में खुले छत के नीचे महिलाएं बैंकों के सर्विस सेंटर पर अपना खाता खोलने के लिए दिन भर खड़ी रह रही हैं। इस ओर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देकर आसान तरीके से खाता खुलवाने की व्यवस्था करने की मांग महिलाओं की ओर से की जा रही है।
admin
News Admin