Akola: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों से मिले विधायक नितिन देशमुख, 50 हजार रुपये देकर की मदद
 
                            अकोला: बालापुर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों मजदूरों के परिवार से विधायक संजय देशमुख ने मुलाकात की। देशमुख ने 50 हजार रुपये देकर उन्हें सांत्वना दी।
शहर के रहने वाले तीन लोगों की सड़क दुर्गघटना में दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार तबाह हो गया। इस घटना में मजदूरी करने वाले परिवार के पिता-पुत्र की मौत से परिवार बेसहारा हो गया।
बालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन देशमुख ने मृतक के परिवार को सांत्वना भेंट की और इस परिवार को 50 हजार की मदद भी की. साथ ही विधायक नितिन देशमुख ने सरकारी योजना के जरिए मदद करने का भी वादा किया.
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin