आमिर खान को देखने में मग्न रहे पुलिसकर्मी, चोरों ने आधा दर्जन किसानों की जेब में लगा दी सेंध,महज 10 मिनट में किसानों की जेब से गायब किये 52 हजार
अकोला: शनिवार को अकोला में किसान संवाद कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान के भाषण के बाद जबर्दस्त हलचल मच गई। इस मौके पर उन्हें नजदीक से देखने और फोटो लेने के लिए भीड़ जुट गई, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। लेकिन इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने आधा दर्जन किसानों की जेब में सेंध लगाई और महज 10 मिनट में 52 हजार रुपये चुरा लिए।
इस घटना में रिसोड तहसील के नांगी गांव के श्रीकृष्ण पाटील भी शामिल थे, जिनके पास 5 हजार रुपये नकद थे। चोरों ने उनकी जेब से पर्स चुरा लिया। वाशिम जिले के वागद गांव के किसान मनीष जाधव का पर्स भी गायब हो गया, जिसमें 16 हजार रुपये, लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड थे।
गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा गांव के संतोष चिंतावर से 4500 रुपये चोरी हुए, वहीं नागी गांव के किसान गंगाधर राऊत के 18 हजार रुपये चोर ले उड़े। एक अन्य किसान का पर्स भी चोरी हो गया। कई किसानों ने बताया कि वे उधार लेकर अकोला आए थे, जिससे इस घटना ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि चोरों ने यह पूरा कारनामा महज दस मिनट में किया, जबकि आसपास अकोला की एमआईडीसी पुलिस मौजूद थी। पुलिसकर्मी आमिर खान को देखने में मग्न थे, जिसकी वजह से चोरों को मौका मिला। इस घटना ने किसानों के बीच चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
admin
News Admin