Akola: चौहट्टा बाजार इलाके में मिले दो मृतदेह, एक ने की आत्महत्या, दूसरे का शव क्षत-विक्षत
 
                            अकोला: जिले के दहिहांडा थाना अंतर्गत चोहोट्टा बाजार परिसर में एक ही दिन दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा कि शख्स ने आत्महत्या की जब्कि दूसरे शख्स का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर दहिहांडा पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश वाघमारे ने अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर  दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   
चौहट्टा बाजार में पुल के पास एक शख्स का शव सड़ी - गली  अवस्था में था।  शव की अवस्था को देखकर यही बताया जा रहा की उसकी मौत करीब छह दिन पहले हुई होगी।   
मृतक बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील का रहने वाला था। अनुमान है कि पुल से गुजरते समय फिसलने से उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा शव पाणेट रोड पर मिला। मृतक का नाम नीलेश राणे है। उसने ख़ुदकुशी की है। शव के पास से कीटनाशक का डिब्बा भी मिला है। इस दोनों मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जाँच - पड़ताल शुरू कर दी है।
देखें वीडियो:
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin