हातरुण गांव में एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, वाहन में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात
अकोला: अकोला जिले के हातरुण गांव में सोमवार दोपहर एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. एक गुट के कुछ लोगों ने अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के शक में दूसरे गुट पर हमला कर दिया.
दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े में एक चार पहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया. जानकारी सामने आ रही है कि इस हमले में 6 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों का इलाज अकोला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. खबर है कि एक शख्स की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद हातरुण गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
admin
News Admin