Chandrapur: बाइक से नियंत्रण छूटा, एक की मौत

चंद्रपुर: सिंदेवाही तहसील के अंतिम छोर पर पेंढरी(कोकेवाड़ा) गांव के पास दुपहिया वाहन चालक का नियंत्रण खो जाने से हुई दुर्घटना में एक दुपहिया वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार 9 की सुबह 9 से 930 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिमूर तहसील के अंतिम छोर पर बसे महादवाडी गांव निवासी विनायक दादाजी कोरांगे(47) यह सुबह गांव से हिरों कंपनी की दुपहीया से पेंढरी(कोकेवाड़ा) की ओर वैयक्तिक काम के लिए जा रहे थे दौरान कोरांगे का बाइक से नियंत्रण हट गया और बाइक सड़क के किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई जिसमें कोरांगे के सिर को मार लगने से मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी नागरीकों को मिलते ही जानकारी नवरगांव पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर पंचनामा किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल सिंदेवाही भेजा गया घटना की प्राथमिक जांच नवरगांव पुलिस चौकी की पुलिस ने की है आगे की जांच पीएसआय महल्ले के मार्गदर्शन में श्रीकोंडावार व सहयोगी पुलिस कर रही है।

admin
News Admin