Chandrapur: बिना अनुमति बफर जोन में घुसी कार, वन विभाग ने काटा चालान

चंद्रपुर: बिना लाइसेंस वाले पर्यटक मार्ग से ताडोबा टाइगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करना पर्यटकों को महंगा पड़ा गया। वन विभाग ने पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन हजार रूपये का जुर्माना गया, वहीं दोबारा ऐसे करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
ताडोबा में बाघों को देखने के लिए देशभर से पर्यटक ताडोबा आते हैं। साथ ही विभिन्न हस्तियां भी वन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए जंगल सफारी का मजा लेते हैं। लेकिन इस दौरान की अति उत्साही पर्यटक नियमों का उल्लंघन कर बफरजोन में घुस जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। जहां सुबह ग्यारह बजे (रामदेगी) के बीच मंगेश वानखेड़े की चार पहिया वाहन क्रमांक MH49BW9855 को जिला सहायक हटवार, कुटी मजूर द्वारा नीमढेला गेट से बिना अनुमति बफर जोन में घुसते पाया गया। जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पर्यटकों की कार को रोक लिया। इस दौरान वन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीन हजार का जुर्मना लगाया और भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतवानी भी दी।

admin
News Admin